सोनीपत: सीबीसी मशीन 20 फरवरी से इंजीनियर लगाने नहीं आया
-खरखौदा के सरकारी अस्पताल में सीबीसी मशीन 21 दिनों से इंजीनियर
सोनीपत, 13 मार्च (हि.स.)। खरखौदा के सरकारी अस्पताल में सीबीसी मशीन 21 दिनों से इंजीनियर ना आने के कारण लोगों को निजी लैब से फीस देकर कराने पड़ रहे हैं। मशीन को इंजीनियर की जरुरत है। क्योंकि रक्त की जांच करने के लिए रोगियों की मशीन की जरुरत है।
एसएमओ जितेंद्र कुमार रंगा ने बताया कि कई बार इंजीनियर को लिखित व फोन पर मौखिक तौर पर शिकायत दी गई है लेकिन अभी तक इस मशीन को ठीक नहीं किया गया है। मशीन से संबंधित सभी उपकरण दवाएं, सामान हर तरह के यहां पर उपलब्ध है। इंजीनियर के ना आने के कारण मशीन कनेक्ट नहीं हो पाई है। जिसके कारण लोगों को यह सुविधा नहीं मिल रही है। इस बारे में उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को भी सूचित कर दिया है। अब इंजीनियर ने दो दिन में व्यवस्था ठीक करने के लिए आश्वासन दिया है।
इधर एसडीएम ज्योति मित्तल के पास यह शिकायत पहुंची तो उन्होंने समाधान करने के लिए निर्देश दिए है। सोनीपत सीनियर मेडिकल ऑफिसर सिविल सर्जन की ओर से मशीन भिजवाई गई। लेकिन उसे अभी भी कनेक्ट नहीं किया गया है। मशीन व मशीन से जुड़ा सारा सामान, उपकरण 20 फरवरी को यहां पर पहुंच चुका है। इंजीनियर न आने के कारण व्यवस्था नहीं हो पा रही। जिसकी कारण यह मशीन अभी शुरू नहीं हो पाई है जिससे मरीजों को परेशानी हो रही है। एसएमओ जितेंद्र कुमार ने इस बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को भी सूचित किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।