हिसार: भाजपा कर रही लोकतांत्रिक मर्यादाओं का चीरहरण : मनदीप बिश्नोई
सूरत के बाद इंदौर में दिखा इलेक्टोरल बॉन्ड में मिले पैसों का असर
हिसार, 30 अप्रैल (हि.स.)। जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष व कांग्रेस नेता एडवोकेट मनदीप बिश्नोई ने मंगलवार को इंदौर में घटे घटनाक्रम पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए इसे भाजपा द्वारा लोकतांत्रिक मर्यादाओं का चीरहरण बताया है। उन्होंने कहा कि सूरत में कांग्रेस उम्मीदवार का नामांकन रद्द करवाने के बाद इंदौर में भी कांग्रेस उम्मीदवार पर अनैतिक दबाव बनाकर उससे न केवल नामांकन वापिस करवा दिया, बल्कि उसे भाजपा में भी शामिल करवा दिया।
मनदीप बिश्नोई ने मंगलवार को कहा कि ऐसी हालत में यह बहस छिड़ना स्वाभाविक है कि क्या ये घटनाएं स्वच्छ व साफ सुथरे लोकतंत्र के लिये सही है ? एडवोकेट मनदीप बिश्नोई ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये घटनाएं साबित करती है कि भाजपा का लोकतांत्रिक मूल्यों में कोई विश्वास नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय मे जिस प्रकार से भाजपा ने ईडी, सीबीआई व इनकम टैक्स विभाग से दबाव बनवाकर इलेक्टोरल बॉन्ड के माध्यम से जो अवैध चंदा वसूली की है, अब उसका असर इन चुनावों में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि उसी का दुरूपयोग करके चुनाव में ओछे हथकंडे अपनाए जा रहे है।
एडवोकेट बिश्नोई ने कहा कि देश और प्रदेश की जनता भाजपा के इस गंदे खेल को पूरी तरह से समझ चुकी है और जिस प्रकार पहले दो चरणों मे हुए चुनावों के रुझान सामने आए है उससे पूरी भाजपा सकपकाहट में है। कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपाई कुछ दिन पहले बड़े जोश से 400 पार के नारे को लेकर उत्साह में थे, उसकी हवा पूरी तरह से निकल चुकी है। धीरे धीरे चुनाव आगे बढ़ेगा तो देश और प्रदेश की जनता भाजपा के जुमलेबाजो का पूरी तरह सफाया कर देगी।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।