फरीदाबाद: कारोबारी को बोनट पर लटकाकर भागे नशे में धुत आरोपी, 200 मीटर दूर ले गए
फरीदाबाद, 14 जुलाई (हि.स.)। आदर्श नगर थाना क्षेत्र में नशे की हालत पहले तो युवकों ने फूलों के कारोबारी की गाड़ी में पीछे से टक्कर मारी। जब कारोबारी से रिपयरिंग का खर्चा देने के लिए कहा तो वह टक्कर मारकर फरार हो गए।
रविवार को पुलिस को दी शिकायत में कारोबारी राजू शाह ने बताया कि वह शादी में फूल सजावट का काम करते हैं। वह सेक्टर-62 में सामुदायिक केंद्र पर शादी की बुकिंग को लेकर गए थे। इस दौरान उन्होंने अपनी गाड़ी बाहर खड़ी कर दी। उनकी गाड़ी के पीछे एक वाहन में बैठकर चार लोग शराब पी रहे थे। उन्होंने वहां से निकलते समय उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी। टक्कर की आवाज सुनकर वह बाहर आए तो उन्होंने देखा कि उनकी गाड़ी में पीछे की तरफ डेंट पड़ गया है।
इस पर राजू ने दूसरी गाड़ी में बैठे लोगों से रिपेयरिंग कराने के लिए कहा। पहले तो नशे की हालत में धुत चारों युवक रिपेयरिंग कराने के लिए तैयार नहीं हुए। इसके बाद राजू ने अपने दोस्त और पार्टनर नवीन तेवतिया को बुलाया। जिसके बाद युवक रिपेयरिंग का खर्चा देने के लिए राजी हुए। रिपेयरिंग की दुकान पर जाकर चारों युवकों ने भागने का प्रयास किया। इस दौरान राजू उनको रोकने के लिए गाड़ी के बोनट पर चढ़ गए। शराबी युवक राजू को बोनट पर लटकाते हुए करीब 200 मीटर तक ले गए। इसके बाद राजू को गिरा दिया। घायल राजू को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।