यमुनानगर: डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन प्रेरणादायक: निश्चल चौधरी

यमुनानगर: डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन प्रेरणादायक: निश्चल चौधरी
WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन प्रेरणादायक: निश्चल चौधरी


यमुनानगर , 23 जून (हि.स.)। एक निशान-एक विधान-एक प्रधान के प्रणेता, भारतीय जनसंघ के संस्थापक एवं राष्ट्रीय एकता अखंडता को अक्षुण रखने हेतु सर्वोच्च बलिदान देने वाले डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर सेक्टर-17 हुड्डा के शक्ति केंद्र पर सामुदायिक भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान भाजयुमो जिला अध्यक्ष निश्चल चौधरी और भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद किया और उनको श्रद्धांजलि अर्पित की।

निश्चल चौधरी ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को भारतीय राजनीति और समाज में उनके दूरदर्शी दृष्टिकोण और समय से आगे की सोच के लिए जाना जाता है। उनके जीवन और कार्यों ने दिखाया कि वे न केवल अपने समय के मुद्दों को समझते थे, बल्कि भविष्य की चुनौतियों और अवसरों का भी गहरा ज्ञान रखते थे। देश और समाज के लिए तुष्टिकरण की राजनीति कितना नुकसान पहुंचा सकती है। इसको हमारे कई दार्शनिक समाजसेवियों ने दशकों पहले समझ लिया था। एक देश और एक विधान का मंत्र देने वाले डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी ने इसके लिए मिसाल पेश की।

स्वतंत्र भारत की पहली सरकार ने तुष्टिकरण की नीति पर चलना शुरू किया तो डॉ. मुखर्जी ने कैबिनेट से इस्तीफा देकर भारतीय जनसंघ की स्थापना की। आज केंद्र में भाजपा की लगातार तीसरी बार सरकार बनी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में देश की बागडोर है। इसके पीछे डॉ मुखर्जी की ही नीति और सोच है। आज उनका बलिदान दिवस है और सभी अपने अपने तरीके से उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। इस मौके पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story