जींद:पेंशनरों ने सौंपा ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी काऑर्डिनेटर को ज्ञापन
जींद, 3 दिसंबर (हि.स.)। ज्वांइट एक्शन कमेटी रिटायर्ड कर्मचारी हरियाणा जिला जींद इकाई का प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस पार्टी के ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के काऑर्डिनेटर और जींद, जुलाना, सफीदों विधानसभा के प्रभारी सुखबीर सिंह सैनी से रविवार को जुलाना की ब्राह्मण धर्मशाला में किताब सिंह भनवाला की अध्यक्षता में मिला और अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल में शीशपाल लोहान, जयदेव शर्मा, रोशनलाल सिंगला, ईश्वर सिंह ठाकुर, राजेंद्र वर्मा, मेहर सिंह लाठर, रामभज लाठर, राज सिंह पौली, ओमप्रकाश शर्मा, कुलदीप सिंह गोयत आदि शामिल रहे। ज्ञापन में अंकित पांच मांगों पर प्रभारी से विस्तार से चर्चा हुई और उनसे कहा गया कि हमारी इन मांगों के बारे में कांग्रेस सरकार आने पर लागू करने का प्रयास किया जाए और विभिन्न मंचों पर इनको मानने की घोषणा की जाए।
प्रभारी ने विश्वास दिलाया की ज्ञापन में शामिल सभी मांगों को विधानसभा सत्र में भी उठवाया जाएगा व कांग्रेस सरकार आने पर इन सभी मांगों को लागू करवाया जाएगा। किताब सिंह भनवाला के अनुसार मुख्य मांगें 65, 70 व 75 वर्ष की आयु उपरांत बेसिक पेंशन में क्रमश: 5, 10 और 15 प्रतिशत की वृद्धि करना, मेडिकल भत्ता तीन हजार रुपये मासिक करना, कैशलेस मेडिकल सुविधा सभी बीमारियों के लिए लागू करना, कम्यूटेशन की रिकवरी 12 वर्षों में करना, फैमिली पेंशनर्स को भी एलटीसी सुविधा देना, सुप्रीम कोर्ट व हाई कोर्ट द्वारा पेंशनर्स के हक में दिए गए फैसलों का सामान्यीकरण करते हुए उनको सभी पर लागू करना आदि शामिल हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।