हिसार : बालसमंद गांव के प्रतिनिधिमंडल ने की रेल मंत्री से मुलाकात
हिसार, 29 जुलाई (हि.स.)। नजदीकी गांव बालसमंद के शिष्टमंडल ने रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू से मुलाकात की और अपनी मांगो का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में हिसार से भादरा रेलवे लाइन जोड़ने की मांग मुख्य रूप से की गई। नजदीकी गांव बालसमंद का एक शिष्टमंडल रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू से मिला और अपनी मांगो का ज्ञापन सौंपा। राज्यमंत्री ने मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया है। बालसमंद के समाजसेवी संजय पूनिया ने बताया कि बालसमंद आदमपुर, नलवा, भादरा ग्रामीणों को हिसार से बालसमंद भादरा रेललाइन जोड़ने की काफी जरुरत है।
इस रेल लाइन के जुड़ने से 200 से अधिक गांवों के लोगों को फायदा मिलेगा साथ ही बालसमंद गांव में मंडी शुरु हो जाएगी। इसको लेकर एक शिष्टमंडल रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू से मिला और अपनी मांगो का ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि बालसमंद और आसपास के गांव में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। मंत्री ने आश्वासन दिया है कि यह मुद्दा संसद उठाएगें और जल्दी आपकी मांगो को पूरा करेंगे। शिष्टमंडल में समाजसेवी संजय पूनिया, ब्लॉक समिति मैंबर संदीप कासनियां, वकील नेहरा, रामभगत, अमन व अरविंद मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।