जींद:पेड़ से लटका मिला युवक का शव

WhatsApp Channel Join Now

जींद, 13 अप्रैल (हि.स.)। गांव ढाबी टेक सिंह खेतों में रविवार को खेतों में पेड़ पर युवक के फांसी के फंदे पर लटका मला। सदर थाना नरवाना पुलिस ने मृतक के पिता के पिता की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल शव को नागरिक अस्पताल नरवाना के शव गृह में रखवा दिया गया है। मामले की जांच कर रही है।

गांव ढाबी टेकसिंह निवासी गुलशन (23) का शव रविवार को गांव रसीदां रोड पर सरपंच के खेत में नीम के पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सदर थाना नरवाना पुलिस ने फोरेंसिक टीम की सहायता से साक्ष्यों को जुटाया। परिजनों के अनुसार उनकी किसी के साथ कोई रंजिश भी नही है। देर शाम को खाना खाकर गुलशन घूमने के लिए निकला था। जो रातभर घर वापस नही लौटा। तलाशने तथा पूछताछ करने पर गुलशन का कोई सुराग नही लगा। घटना का सुबह उस समय पता चला जब किसानों ने उसे फांसी के फंदे पर लटका देखा। सदर थाना नरवाना प्रभारी विक्रम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

Share this story

News Hub