मधुमक्खी का छत्ता तोड़ते क्रेन का झूला टूटा, एक की मौत व दूसरा गंभीर
- आसौदा मोड़ के पास स्थित गुरुवार की रात फैक्टरी में हुआ हादसा
झज्जर, 15 मार्च (हि.स.)। आसौदा गांव में स्थित एक फैक्टरी में गुरुवार की रात मधुमखियों का छत्ता तोड़ते समय क्रेन का झूला टूटने से एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए रोहतक के पीजीआईएमएस में भर्ती कराया गया है।
बताया गया है कि फैक्टरी मालिक ने दोनों युवकों को मधुमक्खी के छत्ते को तोड़ने के लिए बुलाया गया था। रात के समय दोनों क्रेन पर चढ़कर मधुमक्खी के छत्ते को तोड़ रहे थे। इस दौरान क्रेन का झूला टूटकर नीचे गिर गया। जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के निवासी कैलाश की मौके पर ही मौत हो गई। उसका दूसरा साथी अनिल गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अनिल को इलाज के लिए पीजीआईएमएस रोहतक रेफर किया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही आसौदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की गई। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना पुलिस ने दी है और मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/शील/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।