जींद : पुलिस उत्पीड़न से तंग व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की

जींद : पुलिस उत्पीड़न से तंग व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की
WhatsApp Channel Join Now
जींद : पुलिस उत्पीड़न से तंग व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की


जींद : पुलिस उत्पीड़न से तंग व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की


जींद, 13 मई (हि.स.)। संदिग्ध परिस्थितियों के चलते हांसी ब्रांच नहर रेलवे पुल के निकट रविवार देर शाम एक व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है। मृतक के पास मिले सुसाइड नोट में सीआईए स्टाफ कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। रेलवे थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।

रेलवे पुलिस के अनुसार मृतक की जेब से मिले कागजातों के आधार पर उसकी पहचान खेमनगर निवासी 53 वर्षीय सुरेश के रूप में हुई। रेलवे पुलिस ने मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसमें बताया गया है कि उसके बड़े बेटे रोहित के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज है, जिसकी तलाश सीआईए पुलिस कर रही है। रोहित के न मिलने पर पुलिस ने उसके छोटे बेटे मोहित को जबरन उठा लिया। किसी बिचौलिए की मदद से रुपयों का लेनदेन कर उसने अपने छोटे बेटे को छुड़वाया है। बावजूद इसके सीआईए स्टाफ कर्मचारी उसे परेशान कर रहे हैं।

सोमवार को रेलवे थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मृतक के शव को नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिसमें सीआईए स्टाफ कर्मियों पर आरोप लगाए गए हैं। मामले की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुमन/सुनील/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story