जींद : एनएच-152डी पर हुआ हादस में महिला की मौत, पति सहित दो गंभीर
जींद, 12 फ़रवरी (हि.स.)। गांव जामनी के निकट नेशनल हाइवे 152डी पर रविवार रात को सड़क पर किसी पशु के आने के चलते कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। जिसमें महिला की मौत हो गई जबकि कार में सवार पति व दो बच्चे घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मृतका के शव का सोमवार को जींद के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव माजरा जिला अलवर राजस्थान निवासी प्रवीण (39) डगशाई हिमाचल प्रदेश में आर्मी मे डयूटीरत है। बीती रात वह छुट्टी लेकर पत्नी आशा, बेटी पलक, बेटा प्रियांशु के साथ कार से गांव में शादी में शामिल होने हिमाचल से रवाना हुआ था। गांव जामनी के निकट नेशनल हाइवे 152डी पर अचानक गाड़ी के आगे कुत्ता आ गया। टक्कर से बचने के लिए प्रवीण ने ब्रेक लगाए तो गाडी डिवाइडर से टक्करा गई। जिसमें चारों घायल हो गए। जिन्हें उपचार के दौरान नागरिक अस्पताल लाया गया। जहां पर आशा को मृत घोषित कर दिया। जबकि पलक तथा प्रियांशु की गंभीर हालात देख पीजीआई रेफर कर दिया गया। घायल प्रवीण ने बताया कि हाइवे पर अचानक कुत्ता आ गया। जिस पर कार अनियंत्रित हो गई। जिसमें उसकी पत्नी की मौत हो गई। जबकि उसके दोनों बच्चों को भी काफी चोटें आई हैं।
पिल्लूखेडा के जांच अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि सड़क पर अचानक से कुत्ता आ गया। जिसे बचाने के फेर में हादसा हुआ। मृतका के शव का पोस्टर्माटम करा परिजनों को सौप दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।