जींद: रेलगाड़ी की चपेट में आने से महिला व छोटी बच्ची की मौत

जींद: रेलगाड़ी की चपेट में आने से महिला व छोटी बच्ची की मौत
WhatsApp Channel Join Now
जींद: रेलगाड़ी की चपेट में आने से महिला व छोटी बच्ची की मौत


जींद, 11 फ़रवरी (हि.स.)। नरवाना रेलवे स्टेशन के निकट दिल्ली-भठिंडा रेलवे लाइन पर रेलगाड़ी की चपेट में आने से एक महिला और 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर रेलवे थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को मृतकों के पास से ऐसा कुछ बरामद नहीं हुआ, जिससे उनकी शिनाख्त हो सके। रेलवे पुलिस ने दोनों के शवों को नरवाना के सामान्य अस्पताल में रखवा दिया है।

रेलवे पुलिस मृतकों की शिनाख्त में जुटी है। रेलवे पुलिस को सूचना मिली थी कि नरवाना रेलवे स्टेशन के पास एक 40 वर्षीय महिला और 10 साल की बच्ची ट्रेन की चपेट में आ गई है। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो चुकी है। सूचना के बाद रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर नरवाना के नागरिक अस्पताल में रखवाया। रेलवे पुलिस को मृतकों के पास से ऐसा कुछ नहीं मिला, जिससे उनकी पहचान हो सके। मृतक महिला ने गुलाबी रंग की जर्सी पहनी हुई है और मटमैला शाल ओढ़ा हुआ है। जबकि 10 वर्षीय बच्ची ने धारीदार पजामी, गुलाबी जैकेट और उसके नीचे लाल, सफेद रंग की टीशर्ट पहनी हुई है। रेलवे पुलिस मृतकों की शिनाख्त में जुटी है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों मां व बेटी हो सकती हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story