जींद: पत्नी पर जानलेवा हमला कर पति ने गोली मारकर की आत्महत्या

जींद: पत्नी पर जानलेवा हमला कर पति ने गोली मारकर की आत्महत्या
WhatsApp Channel Join Now


जींद: पत्नी पर जानलेवा हमला कर पति ने गोली मारकर की आत्महत्या


जींद, 6 मार्च (हि.स.)। गांव अमरहेड़ी के निकट बुधवार को पत्नी को स्कूल में डयूटी पर छोडऩे गए पति द्वारा बुधवार सुबह पत्नी को गोली मार गंभीर रूप से घायल करने के आरोपित पति ने देर शाम खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखवाया है। वहीं पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपित पति के खिलाफ जानलेवा हमला करने, शस्त्र अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया था।

मूलत: गांव ढांडाखेड़ी हाल आबाद शीतलपुरी कालोनी निवासी मनोज अपनी राजकीय स्कूल किठाना में जूनियर लेक्चरर पत्नी कुसमलता (39) को गाड़ी से लेकर डयूटी पर छोडऩे जा रहा था। रास्ते में गांव अमरहेड़ी बाईपास से निकल कर कैथल रोड पर मनोज ने अपने साथ छुपा कर लाए असलह से पत्नी कुसमलता पर फायर कर दिया। गोली कुसम के पेट में बाई तरफ जा लगी। हाथापाई के दौरान पिस्तौल ओरोपित के हाथ से गिर गया। उसी दौरान आरोपित ने बर्फ तोडऩे वाले सुए से कुसमलता की छाती, गले तथा गर्दन पर वार कर दिए।

कुसमलता द्वारा शोर मचाए जाने पर अन्य वाहन चालक वहां पर रूक गए। जिन्हें देख कर आरोपित पत्नी को छोड़ कर कैथल की तरफ फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और महिला को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां पर महिला की जान खतरे से बाहर बताई जा रही है। सदर थाना पुलिस ने घायल महिला की शिकायत पर उसके पति मनोज के खिलाफ जानलेवा हमला करने, शस्त्र अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पत्नी कुसमलता पर जानलेवा हमला करने के बाद आरोपित मनोज फरार हो गया था। बुधवार शाम को मनोज ने अपने गांव स्थित खेतों में जाकर खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया।

मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखवाया गया है। सदर थाना प्रभारी सतनारायण ने बताया कि पत्नी पर जानलेवा हमला करने के आरोपित पति ने गांव स्थित खेतों में जाकर खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। शव को नागरिक अस्तपताल के शव गृह में रखवाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story