जींद: अध्यापिका पर उसके पति ने किया फायर, सुआ भी मारा

WhatsApp Channel Join Now
जींद: अध्यापिका पर उसके पति ने किया फायर, सुआ भी मारा


जींद, 6 मार्च (हि.स.)। पति व पत्नी के बीच आपसी मनमुटाव के चलते बुधवार को पति ने अपनी पत्नी पर फायर किया व सुए से भी वार कर दिए। जिसमें पत्नी घायल हो गई। घायल महिला को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया। घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायला लिया। वारदात को अंजाम देकर आरोपित पति मौके से फरार हो गया। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शीतलपुरी कालोनी निवासी मनोज की पत्नी कुसुमलता राजकीय स्कूल किठाना में जूनियर लेक्चरर के पद पर कार्यरत है। बुधवार को मनोज अपनी पत्नी को कार से डयूटी पर छोडऩे की बात कह कर साथ निकला। गांव अमरहेड़ी के निकट ही मनोज ने अपनी पत्नी पर फायर कर दिया और फिर सुए से वार कर घायल कर दिया। हालांकि फायर में कुसुमलता बाल-बाल बच गई। बचाव में शोर मचाए जाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जिन्हें देख कर मनोज मौके से फरार हो गया। घायल कुसुमलता को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया जहां डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने स्वयं उपचार की कमान संभाली। वारदात को अंजाम देकर मनोज मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।

फिलहाल कुसुमलता खतरे से बाहर है। घायल कुसुमलता ने बताया कि वह अपने पति मनोज के साथ कार से गांव किठाना के लिए निकली थी लेकिन कुछ दूरी पर चलते ही मनोजन ने उस पर फायर कर दिया। बाकायदा उस पर सुए से वार भी किए गए। सदर थाना प्रभारी सतनारायण ने बताया कि घायल महिला की शिकायत पर पुलिस ने पति मनोज के खिलाफ जानलेवा हमला करने, शस्त्र अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story