जींद: मोटरसाइकिल चोर गिरोह के तीन सदस्य 21 बाइकों सहित गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
जींद: मोटरसाइकिल चोर गिरोह के तीन सदस्य 21 बाइकों सहित गिरफ्तार


जींद, 4 सितंबर (हि.स.)। सीआईए स्टाफ ने निरीक्षक मनीष कुमार के नेतृत्व में मोटरसाइकिल चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने तीनों आरोपितों के पास से चोरीशुदा 21 बाइकें बरामद की हैं।

बुधवार को जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक जोगेंद्र सिंह ने बताया कि गत 25 अगस्त को गांव मनोहरपुर निवासी बिट्टू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसने अपनी बाइक को अपने खेत के पास रोड पर खड़ा किया था। काम निपटा कर जब वह वापस लौटा तो उसकी बाइक गायब मिली। आसपास तलाशने पर भी उसकी बाइक का कोई सुराग नही लगा। जिस परपुलिस ने बिट्टू की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया था। मोटरर्साकिल चोरी की घटनाओं को देखते हुए एसपी सुमित कुमार ने सीआईए स्टाफ को जल्द से जल्द आरोपितों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे। आदेशों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ आरोपित गांव डाहौला निवासी अजय, अजय, गौरव को जींद-कंडेला रोड रजबाहा की पटरी से गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस पूछताछ में आरोपितों से चोरी की गई 21 मोटरसाइकिलों को भी बरामद किया है। पुलिस आरोपितों से वाहन चोरी की अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है। तीनों आरोपितों से मौके से एक मोटरसाइकिल, अजय के मकान से पांच बाइक, अजय के मकान से पांच बाइक, गांव थुआ से किठाना रोड के पास बंद पड़े ईंट भ_े से नौ मोटरसाइकिल, गौरव के मकान से एक मोटरसाइकिल बरामद की है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों को अदालत में पेश किया गया। जहां से अदालत ने तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story