जींद: लोकसभा चुनाव से पहले जेजेपी में मची भगदड़: प्रेमलता सिंह
जींद, 21 अप्रैल (हि.स.)। रविवार को छातर गांव भक्त धन्ना जाट की 666वीं जयंती हर्षोंल्लास से मनाई गई। भंडारे एवं हवन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर कांग्रेस नेत्री एवं पूर्व विधायक प्रेमलता सिंह पहुंची। पत्रकार वार्ता में भाजपा छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व विधायक प्रेमलता सिंह ने भाजपा, जेजेपी पर जमकर निशाना साधा।
भाजपा के 400 पार के नारे के सवाल पर प्रेमलता सिंह ने कहा कि बीते विस चुनाव में भाजपा ने 75 पार का नारा भी दिया था लेकिन सीट आई 40 आई थी। बीते दिनों लोकसभा के चुनाव के पहले चरण में राजस्थान में चुनाव हुआ है उनमें से तीन सीट कांग्रेस निश्चित रूप से पहले चरण के हुए राजस्थान के चुनाव में जीत रही है। हर राज्य में ऐसा होगा। 2019 लोकसभा चुनाव में हरियाणा, यूपी, दिल्ली जहां भाजपा को सभी सीटें मिली थी वहां भी भाजपा की सीटें काफी कम होगी। भाजपा का केंद्र में 400 पार का नारा हरियाणा के 75 पार की तरह ही होगा।
200 सीटों तक भाजपा सिमट कर रह जाएगी। जेजेपी पर निशाना साधते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि जमीनी स्तर पर जेजेपी जीरो है। गठबंधन टूटने के बाद जेजेपी में भगदड़ मची हुई है। जेजेपी के नेताओं में होड़ लगी है कि कौन पहले जेजेपी को छोड़ कर जाए। दो दर्जन से अधिक उनके बड़े नेता, पदाधिकारी जेजेपी को छोड़ चुके है। जेजेपी आज डूबता जहाज बन रही है जिसमें कोई सफर नहीं करना चाहता है।
सीएम के साथ चलते हैं पूर्व सीएम
हरियाण में नायब सिंह सैनी को सीएम बनाए जाने पर चुटकी लेते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि सीएम के साथ पूर्व सीएम साथ में चलते है। खुद सीएम पूर्व सीएम के लिए रास्ता छोड़ता है कि वो आगे आएं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में होने वाले विस चुनाव में कांग्रेस प्रचंड बहुमत से आएगी। कांग्रेस को लेकर लोगों का रूझान बढ़ रहा है। राहुल को लेकर जो भ्रामक प्रचार भाजपा कर रही थी वो अब खत्म हो गया है। राहुल गांधी की लोकप्रियता निरंतर बढ़ रही है। इस मौके पर सज्जन सिंह, हरेंद्र सिंह, वीरेंद्र मोर, पूर्व सरपंच ईश्वर, ओमप्रकाश सरपंच, कुलदीप मोर, नरसी मोर, बिंद्र सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।