सोनीपत: शहर के विकास कार्यों को ग्रहण नहीं लगता: कविता जैन
सोनीपत, 22 जुलाई (हि.स.)। पूर्व
कैबिनेट मंत्री कविता जैन कविता जैन ने कहा कि हमारे चुनाव हारते ही शहर के विकास को
ग्रहण लग गया, मंजूर किए गए बड़े-बड़े प्रोजेक्ट को पूरा होने में वर्षों का समय लग
गया, जबकि यह पूरे होते और लोगों को सुविधा मिलती।
कविता
जैन सोमवार को वार्ड नंबर 16, 17, 18, 19 में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही
थी। उन्होंने कहा कि तीसरी बार शहर की जनता आशीर्वाद देती तो ट्रेन नंबर 6 का काम पूरा
हो जाता, बस स्टैंड शहर से बाहर शिफ्ट हो जाता, नगर निगम का नया कार्यालय शुरू हो जाता,
ऑडिटोरियम बन जाता, पार्किंग की सुविधा मिल जाती, ककरोई रोड पर निर्माणाधीन पीने के
पानी का संयंत्र शुरू होकर कॉलोनियों को पानी मिलना शुरू हो जाता, पार्किंग सुविधा
हो जाती और भी नये प्रोजेक्ट शुरू होते।
मुख्यमंत्री
के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि हमारा उद्देश्य राजनीति के माध्यम से
सेवा करना है जबकि चुनाव मैदान में उतरने वाले बरसाती नेताओं का काम झूठे सब्ज बाग
दिखाकर वोट हासिल करना हैं।उन्होंने कहा कि मंडी क्षेत्र की बिजली समस्या के समाधान
के लिए पुरानी तहसील के पीछे 33 केवी सब स्टेशन बनाने के लिए प्रयासरत है। सतपाल कौशिक,
किरणपाल, नीटू वाल्मीकि, सतपाल कटारिया, जोगिंदर सेठा, मनोज गर्ग, सचिन अहलावत, जय किशन बबलू , सुरेश कुमार, रणजीत
सिंह, अजीत नाई, दीपक पांचाल समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।