कैथल को दशहरे पर दो उपहार,मंदिर में शेड का उद्घाटन, अंबेडकर भवन व पुस्तकालय का शिलान्यास

WhatsApp Channel Join Now
कैथल को दशहरे पर दो उपहार,मंदिर में शेड का उद्घाटन, अंबेडकर भवन व पुस्तकालय का शिलान्यास


कैथल, 24 अक्टूबर ( हि.स.)। मंगलवार को दशहरे के अवसर पर श्री छोटी देवी माता मंदिर में साढ़े सात लाख से बने शेड का विधायक व चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने किया उद्घाटन कर जनहित को समर्पित किया। विधायक लीला राम व चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने कहा कि प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में शहर में करोड़ों रुपये से विकास कार्य चल रहे हैं।

इस शेड के बनने से मंदिर में आने वाले भक्तों को फायदा होगा। वर्षा के मौसम में लोगों को काफी दिक्कत आती थी। मंदिर प्रशासन ने उनके सामने शेड़ की मांग रखी तो इसे बिना देरी किए मंजूरी देते हुए पूरा करने का काम किया गया। चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने कहा कि शहर के हर वार्ड में विकास कार्य चल रहे हैं।

बीस से ज्यादा कालोनियां वैध हो चुकी हैं और आठ अन्य कालोनियों का सर्वे करते हुए वैधता के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। वैध हुई कालोनियों में जल्द ही विकास कार्य भी शुरू हो जाएंगे। इस मौके पर सुरेश गर्ग नौच, रजत थरेजा, नरेश मित्तल, रामकुमार नैन सहित अन्य मौजूद रहे।

भीमराव आंबेडकर भवन व पुस्तकालय का शिलान्यास

नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने सेक्टर 21 में डा. भीमराव आंबेडकर भवन व पुस्तकालय का शिलान्यास किया। जल्द ही यहां निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। सुरभि गर्ग ने कहा कि इस भवन के बनने व पुस्तकालय यहां खुलने से युवा-युवतियों को फायदा होगा। चेयरपर्सन ने कहा कि शहर के विकास कार्य को लेकर दो करोड़ रुपये के टेंडर लगाए गए हैं।

नवंबर माह में यह टेंडर ओपन हो जाएंगे। कहा कि शहर में विकास कार्य करवाना ही उनकी प्राथमिकता है। इतने विकास कार्य इससे पहले किसी भी सरकार में नहीं हुई हैं, जितने विकास कार्य शहर में अब चल रहे हैं। इस अवसर पर सुरेश गर्ग नौच, वाइस चेयरपर्सन सीमा देवी, पार्षद राजकली, डा. प्रीतम सिंह मेहरा, राजेश, सतपाल मटौर, दर्शन भुक्कल, रामेश्वर, रणवीर, मनोज, रामकुमार बरोट, दलीप सिंह बीईओ, ऋषिपाल बेदी, कर्मवीर सिंह, डा. विकास आनंद सहित अन्य मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story