फरीदाबाद: केंद्र व प्रदेश सरकार क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा है वचनबद्ध : कृष्णपाल गुर्जर
केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री ने किया लगभग 05 करोड़ 50 लाख रुपये के विकास कार्यों को शिलान्यास
फरीदाबाद, 10 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने शनिवार को करीब 05 करोड़ 50 लाख के विकास कार्यों को शिलान्यास किया। इस मौके पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास की नीति पर चलते हुए देश व प्रदेश ने विकास के नए आयाम स्थापित किए है। क्षेत्र में लोगों को बिजली, पेयजल सप्लाई से जुड़ी लाइनों और सीवरेज व्यवस्था तथा पार्को के सौंदर्यीकरण सहित तमाम मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार क्षेत्र के विकास के लिये हमेशा वचनबद्ध है और इसी उद्देश्य से सरकार द्वारा बिना किसी भेदभाव के देश व प्रदेश में विकास कार्य निरंतर प्रगति पर है। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता धर्मबीर भड़ाना, मुकेश डागर, भगवान सिंह, कवीन्द्र फागना, सुरेंद्र भड़ाना, मनोज बालियां, संजू चपराना, मेहरचंद हरसाणा, सतीश फागना राहुल चंदीला सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने प्रतापगढ़ वार्ड नंबर 01 में 45.93 लाख रुपये की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल्स, वार्ड नंबर -03 में 39.91 लाख रुपये की लागत से आरसीसी एनपी-3 सीवर लाइन बिछाने, वार्ड नंबर 3 में 25.50 लाख रुपये की लागत से विभिन्न सीवर लाइनों की डी-सिल्टिंग का प्रावधान, वार्ड नंबर 05 में 86.58 लाख रुपये की लागत से आरसीसी नाली के निर्माण कार्य, जवाहर कॉलोनी वार्ड नंबर 07 में 46.78 लाख रुपये की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने के कार्य, वार्ड नं. 7 में 27-66 लाख रुपये की लागत से आरएमसी एम-40 ग्रेड उपलब्ध कराना और बिछाना, वार्ड नं. 8 में 09.69 लाख रुपये की लागत से आर.सी.सी. नाले का निर्माण, वार्ड नंबर 07 में 44.40 लाख रुपये की लागत से आर.सी.सी. नाले का निर्माण, वार्ड नं.09 में 36.55 लाख रुपये की लागत से आर.सी.सी. नाले का निर्माण, वार्ड नं. 9 में 38.22 लाख रुपये की लागत से सीवर लाइन उपलब्ध कराना और बिछाना है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।