फतेहाबाद: तहबाजारी वसूली के मामले में चेयरमैन बोले, मैं अपनी जेब से करूंगा भुगतान

WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: तहबाजारी वसूली के मामले में चेयरमैन बोले, मैं अपनी जेब से करूंगा भुगतान


फतेहाबाद, 1 नवम्बर (हि.स.)। दीपावली पर शहर के बाजार में लगने वाली रेहड़ी व स्टाल मालिकों से तहबाजारी की वसूली का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में पहले जहां नगरपरिषद के चेयरमैन राजेन्द्र खिची ने डीएमसी को पत्र लिखकर रेहड़ी व स्टाल मालिकों से तहबाजारी की वसूली न करने की मांग की गई जिसे डीएमसी ने नहीं माना और पत्र जारी कर तहेबाजारी वसूली के आदेश जारी कर दिए। अब इस मामले में नगरपरिषद चेयरमैन राजेन्द्र खिची बुधवार को स्वयं सामने आए। उन्होंने एक वीडियो जारी कर बड़ा ऐलान किया।

चेयरमैन ने कहा कि नगरपरिषद द्वारा काटी जाने वाले तहबाजारी की पर्ची का वे खुद भुगतान करेंगे। वहीं दूसरी ओर इनेलो ने भी जिला प्रशासन के तहबाजारी वसूली के फैसले की कड़े शब्दों में निंदा की है। चेयरमैन राजेन्द्र खिची ने कुछ दिन पूर्व डीएमसी को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि इस दीपावली पर फतेहाबाद शहर में लगने वाली रेहड़ी व स्टाल वालों से तहबाजारी न वसूली जाए। इसकेे बावजूद जिला नगर आयुक्त संजय बिश्नोई ने उनके अनुरोध को नहीं माना और जिले की सभी नगरपरिषद व नगरपालिका के कार्यकारी अधिकारियों व सचिवों को पत्र लिखकर कहा कि त्यौहारी सीजन के चलते जनता की सुविधा के लिए बाजारों से अतिक्रमण हटाना सुनिश्चित करें। यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने के लिए बाजारों में पार्किंग की मार्किंग की जाए। उन्होंने पत्र में नगरपरिषद व पालिका अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर रेहड़ी फड़ी वालों से तहेबाजारी वसूल करें और इसकी रिपोर्ट उनके कार्यालय में भेजें।

इस पत्र के सामने आने के बाद बाजार में रेहड़ी, फड़ी व स्टाल लगाने वालों में भी रोष फैल गया। इसको लेकर नगरपरिषद चेयरमैन राजेन्द्र खिची ने कहा कि नगरपरिषद द्वारा काटी जाने वाली तहबाजारी की पर्ची का वे खुद भुगतान करेंगे। नगरपरिषद कर्मचारियों द्वारा तहबाजारी की पर्ची काटी जाती है, सम्बंधित व्यक्ति उन्हें पर्ची दिखाकर अपना भुगतान उनसे वापस ले सकता है। राजेन्द्र खिची ने कहा कि वे दुकानदारों, रेहड़ी व फड़ी वालों के साथ हैं और उनके साथ अन्याय नहीं होने देंगे। चेयरमैन ने कहा कि उन्होंने तहेबाजारी की पर्ची नहीं काटने को लेकर डीएमसी को पत्र लिखा था लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई लेकिन वह अपनी बात पर कायम रहेंगे और अपनी जेब से इसका भुगतान करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story