गुरुग्राम : कार के नीचे बाइक को एक किलोमीटर तक घसीटते ले गया चालक

गुरुग्राम : कार के नीचे बाइक को एक किलोमीटर तक घसीटते ले गया चालक
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम : कार के नीचे बाइक को एक किलोमीटर तक घसीटते ले गया चालक


गुरुग्राम : कार के नीचे बाइक को एक किलोमीटर तक घसीटते ले गया चालक


गुरुग्राम, 27 फरवरी (हि.स.)। तेज रफ्तार का कहर इस बार पुराने गुरुग्राम में देखने को मिला। यहां ओल्ड रेलवे रोड पर एक कार की बाइक से टक्कर हुई और बाइक कार के नीचे आ गई। बाइक सवार एक तरफ गिर गया। कार चालक कार रोकने की बजाय कार को दौड़ाते हुए जा रहा था। यह सारा वाकया इस रूट पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घायल बाइक सवार को नागरिक अस्पताल सेक्टर-10 में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार सोमवार की रात 11:08 बजे यहां ओल्ड रेलवे रोड पर सदर बाजार के निकट सोहना चौक के पास एक युवक कार को तेज गति से लेकर जा रहा था। सोहना चौक के निकट कार की टक्कर एक बाइक से हुई, बाइक कार के नीचे आ गई। इसके बाद भी कार चालक ने कार नहीं रोकी। वह करीब एक किलोमीटर तक कार को घसीटते हुए ले गया। हालांकि इस घटना में बाइक सवार टक्कर लगते ही एक तरफ जा गिरा। बाइक सवार प्यूमा शोरूम का मैनेजर था। मैनेजर संजय को गंभीर अवस्था में नागरिक अस्पताल सेक्टर-10 में भर्ती कराया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story