झज्जर: प्रधानमंत्री को किसानों की खुशहाली के बारे में बताकर बहुत खुश हुए रामबीर

झज्जर: प्रधानमंत्री को किसानों की खुशहाली के बारे में बताकर बहुत खुश हुए रामबीर
WhatsApp Channel Join Now
झज्जर: प्रधानमंत्री को किसानों की खुशहाली के बारे में बताकर बहुत खुश हुए रामबीर


-भाजपा के केंद्रीय कार्यालय से आया था बुलावा

झज्जर, 14 अप्रैल (हि.स.)। रविवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों से भारतीय जनता पार्टी के चुनाव संकल्प पत्र की पहली प्रति प्राप्त करने वाले हरियाणा के जिला झज्जर के किसान रामबीर बेहद प्रसन्न नजर आए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से हुई इस अप्रत्याशित मुलाकात पर खुशी जताते हुए उन्होंने बताया कि आज के दौर में देश के किसान बहुत खुश हैं। सरकार से उन्हें किसान सम्मान निधि की राशि मिलती है। किसान सम्मान निधि देने वाले दफ्तर से ही फोन नंबर लेकर भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय कार्यालय के लोगों ने उनसे संपर्क किया।

झज्जर के नजदीकी गांव सिलानी केशो के निवासी किसान रामबीर चाहर ने बताया कि उनके फोन नंबर पर शनिवार को दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय से किसी पाण्डेय जी का फोन आया। पाण्डेय ने बताया कि रविवार को आप दिल्ली में भाजपा के केंद्रीय कार्यालय आ जाएं, आपकी प्रधानमंत्री जी मुलाकात करवाएंगे। रामबीर ने कहा कि पहले तो उन्हें यकीन नहीं हुआ।

प्रधानमंत्री से मिलकर रामबीर बहुत उत्साहित हुए। उन्होंने बताया कि वह आज रविवार को भाजपा ऑफिस दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिले। पीएम से मिलना बहुत बड़ी बात है। पीएम ने उनके कंधे पर हाथ रखकर पूछा कि रामबीर कैसे हो। परिवार में सब कैसे हैं। इस पर उन्होंने कहा कि सब राजी खुशी हैं। इसके बाद पीएम ने पूछा कि आप कहां से हो, तो रामबीर ने बताया कि मैं हरियाणा के जिले झज्जर के गांव सिलानी का हूं।

इसके बाद प्रधानमंत्री ने उनसे सरकार की किसान हितैषी योजनाओं के बारे में बातचीत की। तब उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को बताया कि हर साल छह हजार रुपये आते हैं। फसल बीमा योजना से भी फायदा मिल रहा है, वर्ष 2018 में उन्होंने अपनी फसल के बीमा का 400 रुपये प्रिमियम दिया था। कुदरत की मार से फसल नष्ट हो गई तो 28 हजार रुपये बीमा मिला। जबकि बीमा व्यवस्था शुरू होने से पहले सिर्फ सौ-डेढ़ सौ रुपये मुआवजा मिल पाता था।

डीजी ड्रोन की व्यवस्था भी जल्द ही चालू होने की उम्मीद है, उससे भी किसानों को बहुत फायदा होगा। पशु बीमा योजना भी बहुत फायदे का सौदा है, केवल 300 रुपये देकर अपने पशुधन को सुरक्षित कर लेते हैं। नैनो यूरिया से यूरिया खाद के कट्टे खरीदकर लाने की सारी मारामारी खत्म हो गई है। रामबीर ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी को उन्होंने अब तक सिर्फ टीवी पर देखा था और रेवाड़ी में हुई भाजपा की रैली में बड़ी एलईडी स्क्रीन पर देखा था। उनकी बड़ी खुशकिस्मती है कि रविवार को पीएम से बिल्कुल पास जाकर मिलने का मौका मिला।

हिन्दुस्थान समाचार/शील/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story