फतेहाबाद के गांव में गौवंशी को तलवारों से काटा,मामला दर्ज

फतेहाबाद के गांव में गौवंशी को तलवारों से काटा,मामला दर्ज
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद के गांव में गौवंशी को तलवारों से काटा,मामला दर्ज


फतेहाबाद के गांव में गौवंशी को तलवारों से काटा,मामला दर्ज


फतेहाबाद, 8 जून (हि.स.)। गांव अलीपुर बरोटा में कुछ लोगों द्वारा एक सांड को तेज हथियार से काटने का मामला सामने आया है। इस बारे गांव की सरपंच ने सदर फतेहाबाद पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है। इसके बाद पुलिस ने शनिवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इस बारे पुलिस को दी शिकायत में गांव अलीपुर बरोटा की सरपंच पुष्पा ने कहा है कि उनके गांव में 4 जून को सुबह अज्ञात लोगों ने एक सांड को तेज हथियार से बुरी तरह काट दिया है जिससे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। इसको लेकर गांव में कई बार पंचायत करने के बाद भी किसी ने इस मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया जिस पर सरपंच ने इस बारे पुलिस को सूचना दी। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story