हिसार: हरियाणा सरकार के बजट ने सभी वर्गों को किया निराश: एमएल सहगल

हिसार: हरियाणा सरकार के बजट ने सभी वर्गों को किया निराश: एमएल सहगल
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: हरियाणा सरकार के बजट ने सभी वर्गों को किया निराश: एमएल सहगल


हिसार, 24 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वर्ष 2024-25 के बजट में कथित सौगातें बांटते समय भी किसान वर्ग सहित मजदूर, कर्मचारी व बेरोजगार युवा वर्ग को निराश किया है। यह बात अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी परिसंघ के राष्ट्रीय चेयरमैन एमएल सहगल ने शनिवार को बजट पर प्रतिक्रिया जताते हुए कही।

उन्होंने कहा कि बजट में मुख्यमंत्री ने पुरानी पेंशन बहाल करने, 18 माह के बकाया महंगाई भत्ते के भुगतान, कौशल रोजगार निगम के अधीन कार्यरत कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने व प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों को भरने जैसे मुद्दों पर पूरी तरह से चुप्पी साधे रखी, जो सरकार की नीयत व नीतियों को दर्शाता है।

राष्ट्रीय चेयरमैन ने कहा कि गत 15 दिनों से प्रदेश के सात जिलों में इंटरनेट सेवाएं पूर्ण रूप से ठप्प हैं, जिससे न केवल विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। आम जनमानस को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब व हरियाणा के किसान अपनी मांगों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समाधान करवाने के लिए शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली जाना चाहते हैं, जिनको रोकने के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार दमनकारी नीतियां अपना रही है। सरकार ने प्रदेश से गुजरने वाले नेशनल हाईवे व अन्य सडक़ों पर गड्ढे खोद दिए हैं, जिनकी भरपाई कौन करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story