जींद: गोदामों में अनलाोडिंग होने वाली गाडिय़ों के वजन की पर्ची कंप्यूटर युक्त देने की मांग

जींद: गोदामों में अनलाोडिंग होने वाली गाडिय़ों के वजन की पर्ची कंप्यूटर युक्त देने की मांग
WhatsApp Channel Join Now
जींद: गोदामों में अनलाोडिंग होने वाली गाडिय़ों के वजन की पर्ची कंप्यूटर युक्त देने की मांग


जींद, 16 अप्रैल (हि.स.)। पुरानी मंडी में आढ़तियों ने एकत्रित होकर प्रशासन से गोदामों में जाने वाले गेहूं की लोडिंग गाड़ी के तोल की पर्ची हाथ की बजाए कंप्यूटर युक्त देने की मंगलवार को मांग की। उचाना मंडी प्रधान सत्यवान पेगां ने कहा कि जब ऑनलाइन गेट पास कटता है, ऑन लाइन इंट्री होने के साथ-साथ सारा काम ऑनलाइन है तो गोदामों पर भी कंप्यूटर युक्त लोडिंग गाड़ी के तोल की पर्ची दी जाए। यहां पर पर्ची कंप्यूटर युक्त नहीं दी जाती। हाथ से लिखकर गाड़ी के तोल की पर्ची दी जाती है। जब तक कंप्यूटर युक्त पर्ची नहीं दी जाएगी तब तक गाड़ी को गोदामों में नहीं उतरवाएंगे।

आढ़ती दलबीर श्योकंद, रामनिवास करसिंधु ने कहा कि मंडी में गेहंू की खरीद के बाद लिफ्टिंग होने के बाद गोदामों में गेहूं के बैग जाते है। वहां पर गेटपास के पीछे हाथ से वजन लिख कर दिया जाता है। यहां पर गोदाम जो वजन तोला का कांटा है वहां कंप्यूटर पर्ची नहीं दी जाती है। आज सरकार फसल पंजीकरण से लेकर गेट पास काटे जाने से लेकर अन्य सभी प्रक्रिया ऑनलाइन कर रही है। मंडी से गेहूं के बैगों की जो गाड़ी लोडिंग होकर गोदामों पर जाती है उसकी पर्ची कंप्यूटर युक्त दी जाए। जब तक कंप्यूटर युक्त पर्ची आढ़तियों को गोदामों से नहीं मिलेंगी तब तक वो गाडिय़ों से माल नहीं उतरवाएंगे।

खरीद के मामले में खाद्य आपूर्ति विभाग नंबर वन पर

गेहूं की आवक निरंतर मंडी, सब यार्ड छातर, परचेज सेंटरों पर बढ़ रही है। खरीद को लेकर पुख्ता प्रबंध प्रशासन द्वारा किए गए है। पीने के पानी, सफाई, बिजली सहित अन्य सभी पुख्ता प्रबंध खरीद को लेकर किए गए है। मार्केट कमेटी सचिव संदीप कासनिया निरंतर मंडी के अलावा परचेज सेंटरों पर जाकर खरीद व्यवस्था का जायजा भी ले रहे है ताकि किसानों, आढ़तियों को परेशानी न हो।

खरीद के मामले में खाद्य आपूर्ति विभाग नंबर वन पर है। मार्केट कमेटी सचिव संदीप कासनिया ने बताया कि खाद्य आपूर्ति विभाग ने 199373 क्विंटल गेहूं की खरीद की है। हैफेड ने 111131 क्विंटल गेहूं की खरीद की है। छातर सब यार्ड में हैफेड ने 7140 क्विंटल, खाद्य आपूर्ति विभाग ने 33845 क्विंटल, घोघडिय़ा में खाद्य आपूर्ति विभाग ने 17512 क्विंटल गेहूं , धनखड़ी में खाद्य आपूर्ति विभाग ने 925 क्विंटल गेहूं, काब्रच्छा में वेयर हाऊस ने 1266 क्विंटल गेहूं की खरीद की है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story