जींद: शादी में रिबन कटाई रस्म के दौरान मकान का छज्जा गिरा, कई घायल



जींद, 19 मार्च (हि.स.)। गांव खटकड़ में रविवार दोपहर को रिबन कटाई रस्म के दौरान मकान का छज्जा नीचे गिर गया। जिसके चलते छज्जे के आसपास मौजूद लगभग 30 लोग घायल हो गए। ग्रामीणों द्वारा तुरंत प्रभाव से सभी घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लया गया जहां चिकित्सकों ने फोटोग्राफर सहित छह लोगों की हालत गंभीर देख पीजीआईएमएस रोहतक रेफर कर दिया। हालांकि इस हादसे में दुल्हन तथा दुल्हे को चोट नहीं आई है। घटना की सूचना मिलने पर उचाना थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।

गांव खटकड़ निवासी जीता की बेटी मनीषा की रविवार को शादी थी। बारात गांव जसिया (रोहतक) निवासी अंकित लेकर आया था। दोपहर बाद अंकित जब बारातियों के साथ दुल्हन के दरवाजे पर पहुंच तो रिबन कटाई की रस्म शुरू हुई। इस दौरान रस्मों को देखने के लिए काफी संख्या में लोग मनीषा के मकान के छज्जे पर मौजूद थे। उसी दौरान अचानक मकान का छज्जा टूट गया। जिससे छज्जे पर लगी ईंटें तथा उस पर खड़ी महिलाएं नीचे आ गिरी और घायल हो गई। हादसे में फोटोग्राफर गांव खेडा निवासी नरेंद्र सहित तीन दर्जन लोगों को तुरंत प्रभाव से उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने फोटोग्राफर नरेंद्र, सुनीता, पायल, प्रेम, भागो समेत छह लोगों की गंभीर हालात देख पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया है। वहीं हादसे में घायल हुए लोगों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने बताया कि हादसे में एक साथ पहुंचे घायलों के उपचार के लिए इमरजेंसी में ऑन कॉल डयूटी पर चिकित्सकों को बुला लिया गया था। इसके अलावा घायलों को उपचार दिया गया है। किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आने दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story