नूंह : पेट्रोल डलवाते ही बाइक में लगी आग, लोगों में मची भगदड़

WhatsApp Channel Join Now

-सेल्समैन की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टला

नूंह, 20 अप्रैल (हि.स.)। पेट्रोल डलवाते समय बाइक में आग लगने का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के अनुसार बाइक में अचानक भड़की आग से घबराकर सेल्समैन और बाइक सवार तुरंत भाग खड़े हुए। आग की इस घटना से अचानक पेट्रोल पंप पर हड़कंप मच गया और लोग गाड़ियों को छोड़कर इधर-उधर भागने लगे। हालांकि एक सेल्समैन ने बहादूरी दिखाते हुए आग बुझाई और एक बड़े हादसा को टाल दिया।

17 अप्रैल को हुई इस घटना की वीडियो अब वायरल हो रही है। बाइक में आग लगने हादसा नूंह जिला के पिनगवां के ढाणा मोड स्थित मनोज सरपंच के पेट्रोल पंप का है। एक व्यक्ति अपनी बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए आया था। पेट्रोल पंप पर दो मशीने लगी हुई है। सेल्समैन सोहिल के अलावा तीन लोग मशीन के पास खड़े थे। जैसे ही सेल्समैन ने पेट्रोल डालकर नोजल बाहर निकाला तभी बाइक स्टार्ट हो गई और उसमें आग लग गई। जिस समय यह हादसा हुआ बच्चे और महिलाओं के अलावा दर्जनभर से अधिक वाहन मौजूद थे।

गनीमत यह रही कि यह नोजल हाथ से ही संचालित था इसलिए बंद हो गया और पेट्रोल बाहर नहीं निकला। सेल्समैन सोहिल अग्निशमन यंत्र की ओर लपका और आग ज्यादा भड़कती इससे पहले सेल्समैन ने अग्निशमन यंत्र से आग काबू पा लिया। सेल्समैन की सूझबूझ और बहादूरी ने एक बड़े हादसा होने से बचा लिया। पेट्रोल पंप संचालक मनोज सरपंच ने बताया कि इस हादसे की जांच की गई तो पता चला कि बाइक के इंजन में डायरेक्ट प्लग का तार लगाया हुआ था। बाइक के स्टार्ट होते ही प्लग में शॉट सर्किट हुआ और आग लग गई।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story