हिसार: केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं से बदली देश-प्रदेश की तस्वीर : डॉ. कमल गुप्ता
हिसार, 28 अक्टूबर (हि.स.)। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली हरियाणा सरकार ने अपने कार्यकाल में निराशा के माहौल को बदलते हुए अनेक ऐतिहासिक विकास कार्य करवाए हैं। देश व प्रदेश में ऐसी योजनाएं लागू की गईं, जिनसे नागरिकों के जीवन स्तर में भी आशा के अनुरूप सुधार हुआ। विशेषकर वंचित वर्ग के लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया गया, जिन्हें आजादी के बाद से ही अनदेखा किया जाता रहा था। वे शनिवार को प्रदेश सरकार के नौ वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर एक पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।
केन्द्र सरकार की उपलब्धियों का विस्तृत ब्यौरा देते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के कार्यकाल में स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांवों और शहरों में 12 करोड़ शौचालय बनाए गए, सरकार की जनधन योजना के तहत देशभर में 48.93 करोड़ लोगों ने अपने बैंक खाते खुलवाए, पीएम मुद्रा योजना के तहत अब तक 40 करोड़ 82 लाख लोगों को बिना गारंटी के 23.2 लाख करोड़ का सस्ता ऋण दिया गया।
उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना के तहत पात्र लाभार्थियों के लिए 3 करोड़ 45 लाख घर बनाए गए। सरकार की उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 9 करोड़ 59 लाख घरों में एलपीजी कनेक्शन मुहैया करवाए गए। केंद्र सरकार की जन आरोग्य योजना के तहत 4 करोड़ 44 लाख मरीजों ने अपना इलाज करवाया। इसी प्रकार किसान सम्मान निधि योजना के तहत देशभर के 12 करोड़ किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की सहायता राशि दी जा रही है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र, सुरेश गोयल धूपवाला, रामचन्द्र गुप्ता, प्रवीण जैन, सुरेन्द्र सिंह सैनी, जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र सपड़ा, राजकुमार इंदौरा, संजीव रेवड़ी, पार्षद सतीश सुरलिया, केपी गुप्ता व सुभाष शर्मा आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।