चंडीगढ़ से जयपुर जा रही रेलगाड़ी में महिला का बैग छीना
जींद, 16 जुलाई (हि.स.)। चंडीगढ़ से जयपुर जा रही रेलगाड़ी में नरवाना रेलवे स्टेशन के निकट एक व्यक्ति महिला यात्री का पर्स छीन कर फरार हो गया। पर्स में आठ हजार रुपये की नगदी व जरूरी कागजात थे। रेलवे पुलिस ने महिला यात्री की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ छीना झपटी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पंचकूला निवासी सान्या ने सोमवार को रेलवे पुलिस को दी शिकायत मे बताया की वह उपनी मां तथा बुआ के साथ चंडीगढ़ से जयपुर के लिए रेलगाडी मे सवार हुई थी। नरवाना रेलवे स्टेशन पर पहुचते ही एक व्यक्ति ने झपट्टा मार कर उसका पर्स छीन लिया और चलती गाड़ी से उतर कर फरार हो गया। पर्स में आठ हजार रुपये की नगदी तथा जरूरी दस्तावेज थे। रेलवे पुलिस ने सान्या की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ छीना झपटी का मामला दर्ज कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।