झज्जर: सेना की खाली जमीन पर नवजात कन्या का गर्दन कटा शव मिला

झज्जर: सेना की खाली जमीन पर नवजात कन्या का गर्दन कटा शव मिला
WhatsApp Channel Join Now
झज्जर: सेना की खाली जमीन पर नवजात कन्या का गर्दन कटा शव मिला


-सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची

-एफएसएल टीम ने भी जुटाए सुबूत

झज्जर, 31 जनवरी (हि.स.)। बहादुरगढ़ शहर में बुधवार की दोपहर उस समय सनसनी फैल गई जब पुराना कचहरी परिसर के पास सेना की खाली पड़ी जमीन पर एक नवजात कन्या का गर्दन कटा शव मिला। यह शिशु 10 से 15 दिनों का ही प्रतीत हो रहा है। उसके शरीर पर कपड़े भी लिपटे मिले। सूचना पर थाना सेक्टर-6 से पुलिस मौके पर पहुंची। एफएसएल टीम को बुलाया गया। टीम के यहां पहुंचने और जांच करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवा दिया। शव को कुत्तों ने नोच रखा था।

बुधवार की सुबह कुछ बच्चे खेलने के लिए सेना की खाली पड़ी जमीन में पहुंचे तो उन्हें एक गड्ढे में शिशु का शव दिखाई दिया। सूचना पुलिस को दी गई। शव को गड्ढे में डालकर ऊपर तौलियें से ढका गया था। काफी संख्या में कुत्ते भी थे। सूचना पाकर सेक्टर-6 थाना से प्रभारी महेश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने एफएसएल टीम को जांच के लिए बुलाया। करीब एक घंटे बाद एफएसएल टीम पहुंची। शव से गर्दन नदारद थी। गड्ढे से निकाला गया शव नवजात कन्या का मिला। आसपास काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। एफएसएल टीम द्वारा जांच पूरी करने के बाद शव को नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

सेक्टर-6 थाना बहादुरगढ़ के प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि पुराना कोर्ट परिसर के पास खाली जमीन पर नवजात कन्या का शव मिला है। मामले की जांच की जा रही है। अस्पतालों का रिकॉर्ड भी चेक किया जाएगा। नवजात को मारकर दबाया गया है या किसी अन्य कारणों से ये अभी जांच का विषय है। नवजात करीब 10 से 15 दिन का लग रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/शील/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story