जींद : हुडा शॉपिंग काम्प्लेक्स में युवक पर हमला
जींद, 12 दिसंबर (हि.स.)। हुडा शॉपिंग काम्प्लेक्स में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब कुछ युवकों ने एक युवक पर हमला कर दिया। इस दौरान हमलावर युवकों ने लोहे की रॉड, डंडों और ईंटों का प्रयोग किया। घटना की सूचना मिलने पर जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुंचते तब तक हमलावर युवक मौके से फरार हो चुके थे।
घायल युवक को दो युवक बाइक पर बैठा कर अपने साथ ले गए। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि हमला क्यों हुआ और हमलावर कौन थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हुडा शॉपिंग काम्प्लेक्स में मंगलवार सुबह 20 से ज्यादा युवक अपने मुंह को कपड़े के साथ ढांप कर पहुंचे और एक युवक पर रॉड, बिंडे और डंडों से हमला कर दिया। हालांकि, युवक ने भागने का प्रयास किया लेकिन हमलावरों ने उसे पकड़ लिया और हमला कर घायल कर दिया।
युवक को पिटता देख आसपास के लोग जब तक मौके पर पहुंचते तब तक हमलावर युवक फरार हो चुके थे। बाद में घायल युवक को दो युवक बाइक पर बैठा कर अपने साथ ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।