जींद: जयघोष के साथ खेड़ा खेमावती में निकाली गई पूजित अक्षत कलश यात्रा
जींद, 14 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में श्री राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर उपमंडल के गांव खेड़ा खेमावती में रविवार को श्रीराम नाम के जयघोष के साथ पूजित अक्षत कलश यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम में बतौर अतिथि विश्व हिंदू परिषद के जिला सचिव प्रमोद गौत्तम, प्रसार प्रमुख सत्यदेव चौबे व पूर्व जिला उपाध्यक्ष संजीव गौत्तम ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुआना प्रखंड अध्यक्ष राम सिंह नंबरदार ने की।
पूजित अक्षत कलश यात्रा में बड़ी तादाद में महिलाएं व युवा शामिल हुए। महिलाओं ने कलश अपने सिर पर धारण किए और यात्रा में साथ-साथ चली। यात्रा में मौजूद श्रद्धालु जय श्री राम के जयघोष करते हुए डीजे की मधुर भजनों की धुनों पर झूमते हुए चल रहे थे। इस कार्यक्रम से समूचा खेड़ा खेमावती गांव राममय हो गया। यात्रा के दौरान ने ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा की व भगवान राम की आरती उतारकर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं को पूजित अक्षत, श्रीराम मंदिर का चित्र व पत्रक वितरित किया जाएगा।
अपने संबोधन में प्रमोद गौत्तम ने कहा के 500 वर्ष के संघर्ष के उपरांत श्रीराम लला अपने निवास में विराजेंगे और यह हमारा परम सौभाग्य है कि हम सब इस अलौकिक दृश्य को अपनी आंखों से देख रहे हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे 22 जनवरी को दीपावली जैसा माहौल बना दें। उन्होंने बताया कि इस दिन पूरे क्षेत्र के हर धार्मिक स्थान पर बड़े-बड़े अनुष्ठान आयोजित किए जा रहे है और हर किसी को इस अनुष्ठानों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस मौके पर राम सिंह खेड़ा, भूपेंद्र सिंह, नरेश पांचाल, सतीश पांचाल, विजय भार्गव, सतबीर बीरवाल, शमशेर सिंह, किताबों, नीलम, सविता, टीना, हिमांशी दुर्गा मौजूद थी।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।