हिसार : लुवास में चौथे शनिवार के अवकाश पर एसोसिएशन ने जताया कुलपति का आभार

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : लुवास में चौथे शनिवार के अवकाश पर एसोसिएशन ने जताया कुलपति का आभार


हिसार : लुवास में चौथे शनिवार के अवकाश पर एसोसिएशन ने जताया कुलपति का आभार


हिसार, 09 जनवरी (हि.स.)। लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय

(लुवास), में प्रत्येक माह के चौथे शनिवार को अवकाश घोषित किए जाने के निर्णय का विश्वविद्यालय

के शिक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा स्वागत किया गया है।

इस निर्णय के उपलक्ष्य में लुवास टीचिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अशोक मलिक

के नेतृत्व में एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल तथा लुवास नॉन-टीचिंग एसोसिएशन के प्रधान

दयानंद सोनी एवं उनके साथियों ने शुक्रवार काे कुलपति से भेंट कर उनका धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर

पर टीचिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अशोक मलिक ने कहा कि प्रत्येक माह के चौथे शनिवार

को अवकाश का निर्णय शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए अत्यंत सराहनीय है। इससे कार्य-जीवन

संतुलन बेहतर होगा, मानसिक तनाव में कमी आएगी तथा कर्मचारी और अधिक ऊर्जा एवं समर्पण

के साथ विश्वविद्यालय के शैक्षणिक व प्रशासनिक कार्यों में योगदान दे सकेंगे। उन्होंने

इस सकारात्मक निर्णय के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन एवं कुलपति का आभार व्यक्त किया।

नॉन-टीचिंग एसोसिएशन के प्रधान दयानंद सोनी ने कहा कि यह निर्णय कर्मचारियों

की लंबे समय से चली आ रही मांगों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इससे कर्मचारियों

का मनोबल बढ़ेगा और विश्वविद्यालय में सकारात्मक कार्य-संस्कृति को मजबूती मिलेगी।

उन्होंने भी इस जनहितकारी निर्णय के लिए कुलपति का धन्यवाद किया। दोनों एसोसिएशनों

ने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी विश्वविद्यालय प्रशासन इसी प्रकार कर्मचारियों एवं

शिक्षकों के हित में निर्णय लेता रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story