बूंदाबांदी और तेज हवाओं के बाद झज्जर में शुद्ध हई हवा, लोगों ने पाई राहत
-11 नवंबर से और साफ होगी हवा
छह से 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाएं
झज्जर, 10 नवंबर (हि.स.)। जिले के अधिकांश क्षेत्र में गुरुवार रात से शुक्रवार शाम तक रुक-रुककर बारिश हुई। इस बारिश ने लोगों को प्रदूषण से कुछ राहत दी। जहरीली धुंध साफ हो गई और हवा की गुणवत्ता में सुधार महसूस हुआ। मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है कि रविवार को दिवाली से पहले प्रदूषण में और कमी आएगी। वीरवार रात से ही मौसम ने करवट ली थी और शुक्रवार को भी दिन भर 6 से 14 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से हवा चलती रही। इससे प्रदूषण साफ हो गया।
बहादुरगढ़ के निवासी कई दिनों से गंभीर प्रदूषण से जूझ रहे थे। लोगों को सांस लेना तक मुश्किल हो रहा था। आंखों में जलन, गले में खराश महसूस हो रही थी। गुरुवार रात को हवा साफ हुई तो लोगों ने राहत की सांस ली। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार सुबह 7 बजे दिल्ली में वायु गुणवत्ता (एक्यूआई) 360 पर था। इसके बाद सीपीसीबी के ऐप से बहादुरगढ़ क्षेत्र का एक्यूआई दर्शाया नहीं गया। हालांकि दिन भर हवा चलने के बाद शाम के समय एक्यूआई कम हुआ।
मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि 11 नवंबर से हवा और साफ होगी। लगातार तेज हवा चल रही है। 11 और 12 नवंबर को तेज हवाओं का दौर चलेगा। बहादुरगढ़ निवासी सुशील कुमार वत्स ने कहा कि कुछ दिनों से बढ़ रहे प्रदूषण से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी तो खांसी भी होने लगी थी। घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा था। बूंदा-बांदी के बाद मौसम साफ हुआ है तो प्रदूषण का स्तर भी कम हुआ है।
राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के उपमंडल अधिकारी अमित दहिया ने कहा कि बूंदाबांदी के बाद बहादुरगढ़ व झज्जर शहरों समेत पूरे जिला में प्रदूषण कम हुआ है। स्मॉग तो बिल्कुल साफ हो गया। दिवाली पर होने वाली आतिशबाजी के बाद स्थिति फिर से गंभीर हो सकती है। आमजन को आतिशबाजी न करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। प्रदूषण बढ़ा तो फिर से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ेगी। फिलहाल मौसम पूरी तरह साफ है।
हिन्दुस्थान समाचार/ शील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।