सोनीपत: जीवन का लक्ष्य जनता की सेवा: देवेंद्र कादियान

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: जीवन का लक्ष्य जनता की सेवा: देवेंद्र कादियान


सोनीपत, 2 अगस्त (हि.स.)। भाजपा युवा नेता देवेंद्र कादियान ने गन्नौर के खेड़ी रोड,

गांधी नगर से चुनावी प्रचार का शंखनाद किया है। कादियान ने कहा कि जीवन का लक्ष्य जनता

की सेवा करना है। वह जनता के लिए हर कदम पर संघर्ष करने को तैयार हैं।

कादियान ने कहा कि आने वाला चुनाव परिवर्तन का चुनाव है। उनके

जीवन का मकसद गन्नौर का नक्शा बदलना है, हर उस काम को पूरा करना है जो सही मायने में

लोगों की जरूरत है। लगातार 10 सालों से गन्नौर की जनता के बीच रहकर अपनी संस्था के

जरिए मूलभूत सुविधाएं देने का प्रयास किया है। जरूरतमंद व गरीब लोगों को समय पर इलाज

मिल सके, इसके लिए मुफ्त 10 एंबुलेंस की आरंभ की।

एक कार्यक्रम में शुक्रवार को लोगों ने देवेंद्र का फूल मालाओं

से शानदार स्वागत किया। इस पर देवेंद्र कादियान ने कहा कि जनता का जो विश्वास और प्यार

उन्हें मिला है वह साबित करता है कि विस चुनाव में जनता उनके हाथ मजबूत कर उन्हें विधानसभा

भेजने का काम करेगी। आपके अधिकारों, आपके हितों की आवाज को उठाने के लिए। आपके वोट

आपके स्पोर्ट की जरुरत पडे़गी। नपा वाइस चेयरमैन दिनेश अदलखा, राजेन्द्र रापड़िया, पूर्व

चेयरमैन नपा ईश्वर कश्यप, पार्षद नरेश वर्मा, शमशेर सैनी, वरुण जैन, सरपंच कर्मबीर

शेखपुरा, हर्ष पांची गुजरान, सरपंच गुरमेल, मेहर सिंह, दलबीर, सुनील लंबू, मा. धर्मपाल,

हरीश वाधवा आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story