जींद: प्रशासन के फ्लैग मार्च का दिखा असर
जींद, 9 नवंबर (हि.स.)। बढ़ रहे प्रदूषण ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। खेतों में पराली न जले इसको लेकर दूसरे दिन भी प्रशासन ने मांडी, छातर सहित विभिन्न गांवों में फ्लैग मार्च निकाला। प्रशासन द्वारा निकाले गए फ्लैग मार्च का पूरा असर दिखाई दिया।
बुधवार को उचाना ब्लॉक में कोई भी पराली जलाने का मामला नहीं आया। एसडीएम गुलजार मलिक की अगुवाई में निकाले गए फ्लैग मार्च में तहसीलदार निखिल सिंगला, कृषि अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। किसानों को खेतों में जाकर भी एसडीएम, तहसीलदार एवं कृषि अधिकारियों ने पराली न जलाने के लिए प्रेरित किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।