हिसार : नगर निगम ने आरडी सिटी सेंटर की 12 दुकानें, बार व शौचालय किए सील
हिसार, 18 जुलाई (हि.स.)। नगर निगम शहर में बड़ी कार्रवाई करते हुए आरडी सिटी सेंटर की 12 दुकानों, बार व शौचालय को सील कर दिया है। यह कार्रवाई निगम की तकनीकी शाखा ने की।
तकनीकी शाखा के अधिकारियों ने गुरुवार को नक्शे के अनुरूप भवन न निर्माण करने पर यह कार्रवाई की। रेलवे रोड स्थित आरडी सिटी सेंटर में सीलिंग कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने बताया कि बेसमेंट में नक्शे विपरीत दुकानों का निर्माण किया हुआ है। मौके पर 20 दुकानें बनाकर बेची गई हैं, जिनमें से 12 दुकानों को सील कर दिया गया, बाकी बची 8 दुकानों पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। आरडी सिटी सेंटर के टॉप फ्लोर पर अवैध रूप से बार चल रहा था, तीसरी मंजिल पर नक्शे के विपरीत शौचालय का निर्माण किया गया था, इन्हें भी नगर निगम की टीम ने सील कर दिया हैं। एई सुमित कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई निगमायुक्त प्रदीप दहिया के आदेशानुसार की गई हैं। इस दौरान मौके पर जेई कुशल, जेई नितिश, लिपिक जितेन्द्र कुमार, डाटा इंट्री ऑपरेटर सज्जन व दिनेश कुमार, बेलदार सुरेन्द्र व संदीप मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।