फरीदाबा : ईंट मारकर दोस्त की हत्या का आरोपित गिरफ्तार

फरीदाबा : ईंट मारकर दोस्त की हत्या का आरोपित गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबा : ईंट मारकर दोस्त की हत्या का आरोपित गिरफ्तार


फरीदाबाद, 2 जुलाई (हि.स.)। गांव तिलपत की मनोज कॉलोनी में राकेश हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित मृतक राकेश का दोस्त है और शराब पीने के दौरान उसने ईंट मार कर हत्या कर दी थी।

मंगलवार को एसीपी अमन यादव ने पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार आरोपित साहिल उर्फ उल्टा (18) उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के गांव भदरी का रहने वाला है और वर्तमान में तिलपत गांव में किराए पर रह रहता है। अपराध शाखा टीम ने अपने सूत्रों की सूचना पर बदरपुर बॉर्डर दिल्ली से आरोपित गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपित से पूछताछ में सामने आया कि साहिल अपने राकेश और अपने अन्य दोस्तों के साथ शराब पी रहा था। इसी दौरान दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और साहिल ने ईंट उठाकर राकेश के सिर पर लगातार कई बार हमला कर दिया और फिर मौके से फरार हो गया। मृतक के भाई सुरेश की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाना पल्ला में हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story