नूंह में पति ने पत्नी को किया जिंदा जलाने का प्रयास,गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
नूंह में पति ने पत्नी को किया जिंदा जलाने का प्रयास,गिरफ्तार


नूंह, 07 जनवरी (हि.स.)। नूंह में एक महिला को उसके ही पति ने जिंदा जलाने की कोशिश की। गंभीर रूप से झुलसी महिला को नूंह के शहीद हसन खां मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पीड़िता के परिजनों के अनुसार महिला की शादी रेहना गांव में हुई थी। उसके पांच बच्चे हैं। आरोप है कि महिला का पति आए दिन उसके साथ मारपीट करता था और घरेलू हिंसा का शिकार बनाता था। परिवार का कहना है कि कई बार समझाने के बावजूद आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।

गत दिवस महिला का पति अपने घर आया। घर पहुंचते ही उसने पहले महिला के साथ बेरहमी से मारपीट की। इसके बाद गुस्से और हैवानियत में आकर उसने चूल्हे पर बन रहे पशुओं के आहार को महिला के ऊपर उड़ेल दिया। उबलता हुआ आहार गिरते ही महिला की चीख-पुकार मच गई और उसका शरीर बुरी तरह जल गया। घटना के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। घर में मौजूद बच्चों ने किसी तरह हिम्मत जुटाकर अपनी मां के भाई को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही महिला के मायके पक्ष के लोग तुरंत नूंह पहुंचे और झुलसी महिला को गंभीर हालत में शहीद हसन खां मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने पीड़िता के परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मोहानिया

Share this story