जींद: एक मोबाइल खरीदने आया था, दो आईफोन चुराकर हुआ फरार
जींद, 31 दिसंबर (हि.स.)। शहर थाना पुलिस ने कुंदन सिनेमा के निकट आईफोन खरीदने आए व्यक्ति के दो आई फोन लेकर फरार होने की सूचना मिली है। रविवार को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव जामनी निवासी दर्शन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी कुंदन सिनेमा के निकट मोबाइल शॉप खोली हुई है। दोपहर बाद एक व्यक्ति दुकान पर आया ओर आईफोन दिखाने के लिए कहा। उसी दौरान व्यक्ति ने ईयर पोट दिखने के लिए भी कहा। जब उसे ईयरपोट दिखाया जा रहा था तो व्यक्ति दो आईफोन उठा कर फरार हो गया। जब व्यक्ति का पीछा किया गया तो वह कुछ दूरी पर खड़ी गाड़ी में बैठ कर फरार हो गया। शहर थाना पुलिस ने दर्शन की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।