सोनीपत : नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपित गिरफ्तार
सोनीपत, 14 अक्टूबर (हि.स.)। जिले
के थाना मुरथल पुलिस ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म मामले में आरोपित को गिरफ्तार किया है।
पुलिस
प्रवक्ता रविन्द्र सिंह ने बताया कि 25 सितबंर 2024 को जिला सोनीपत निवासी एक व्यक्ति
ने थाना मुरथल में शिकायत दी थी कि उसकी नाबालिग के साथ आरोपित हुजेफा ने घर में घुसकर दुष्कर्म करने की घटना को अंजाम दिया है। इस पर थाना
मुरथल के जांच अधिकारी सहायक उप निरीक्षक वेदवीर ने अपनी पुलिस टीम के साथ सोमवार को आरोपित बागपत उतरप्रदेश निवासी हुजेफा को गिरफ्तार
कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के आदेश पर आरोपित को न्यायिक हिरासत
जेल भेज दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।