मनी लांड्रिंग सर्टिफिकेट बनवाने की झांसा दे लगाया 39 हजार का ठगे

WhatsApp Channel Join Now
मनी लांड्रिंग सर्टिफिकेट बनवाने की झांसा दे लगाया 39 हजार का ठगे


जींद, 11 जुलाई (हि.स.)। साइबर थाना पुलिस ने यूके से आए चैक को रिसीव करने से पूर्व मनी लांड्रिंग सर्टिफिकेट बनवाने के नाम पर लगभग 39 हजार रुपये ठगने पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है।

पिल्लूखेड़ा मंडी निवासी पवन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत विस उसके फोन पर कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने आपका जानकार यूके से आया है। जो 50 हजार डालर का चैक लाया है। जिसको रिसीव करने के लिए मनी लांड्रिंग का सर्टिफि केट बनवाना है। जिसके लिए 38900 रुपये उसके खाते में डलवाने होंगे। जिसके बाद उसने खाता नंबर दिया। उसने राशि को उस व्यक्ति के खाते मे ट्रांसफर कर दिया। जिसके बाद उस व्यक्ति ने 75 हजार रुपये की डिमांड की। जिसके बाद उसे धोखाधड़ी का अहसास हुआ। साइबर थाना पुलिस ने पवन कुमार की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / सुमन भारद्वाज / संजीव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story