हिसार : विवाहिता से दुष्कर्म, आरोपी ने अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

WhatsApp Channel Join Now

दो लाख रुपये व 15 तोले सोना भी कब्जा लिया आरोपी ने

हिसार, 31 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के कस्बा हांसी की रहने

वाली एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म किए जाने का समाचार है। आरोप है कि उसकी अश्लील फोटो

और वीडियो बनाकर आरोपी ने उसे ब्लैकमेल भी किया।

पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने कहा है कि वह हांसी की

एक कॉलोनी में रहती है और शादीशुदा है। आरोपी ने उसे धोखे से एक होटल में ले जाकर रेप

किया और अश्लील वीडियो व फोटो बना ली।

घटना वर्ष 2022 की है। पीड़िता का कहना है कि

आरोपी ने उससे जबरदस्ती दो लाख रुपए और 15 सोने के जेवर कब्जा लिए हैं। जब उसने सोना

और रुपए वापस मांगे तो वह वीडियो व फोटो दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा और जान से मारने

की धमकी देने लगा।

पीड़िता का आरोप है कि इस घटनाक्रम में आरोपी के साथ चार अन्य लोग

भी शामिल हैं। हांसी महिला पुलिस ने इस मामले में एक नामजद सहित चार पर केस दर्ज करके

छानबीन आरंभ कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story