जींद: झज्जर डिपो की बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, यात्री बाल-बाल बचे
जींद, 25 दिसंबर (हि.स.)। सोमवार सुबह जींद-रोहतक नेशनल हाइवे पर गांव अशरफगढ़ के निकट हरियाणा रोडवेज झज्जर डिपो की बस घनी धुंध व कोहरे के बीच ट्राले की साइड लगने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के बाद बस में मौजूद यात्रियों में हाहाकार मच गया। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोग तथा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है जबकि परिचालक तथा बस में मौजूद लगभग 20 सवारियां बाल-बाल बच गईं।
सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। झज्जर डिपो की बस सोमवार सुबह रोहतक से जींद की तरफ आ रही थी। जैसे ही बस गांव अशरफगढ़ के निकट पहुंची तो ट्राले की साइड लग गई। जिसमें बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। स्पीड कम होने और चालक की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। हादसे के बाद बस में मौजूद यात्री बस से बाहर निकल आए। हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय लोग तथा सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। हादसे में यात्री और बस परिचालक बाल-बाल बच गए लेकिन चालक को चोटें आई हैं। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।