जींद : पेड़ से टकराई अनियंत्रित कार, चालक की मौत व चार गंभीर

जींद : पेड़ से टकराई अनियंत्रित कार, चालक की मौत व चार गंभीर
WhatsApp Channel Join Now
जींद : पेड़ से टकराई अनियंत्रित कार, चालक की मौत व चार गंभीर


जींद, 18 मार्च (हि.स.)। जींद-हांसी मार्ग पर सोमवार को गांव गुलकनी के निकट एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

सफीदों की आदर्श नगर कालोनी निवासी देवेंद्र के साथ सौरभ, हर्ष, अजय तथा वंश सालासर दर्शन के लिए कार से निकले थे। सुबह जैसे ही वह गांव गुलकनी के निकट पहुंचे तो कार अनियत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में कार सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने सभी को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने कार चालक देवेंद्र को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों को पीजीआईएमएस रोहतक के लिए रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस हादसे के कारणों का पता करने के लिए जांच में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story