जींद : अज्ञात वाहन व केंटर के बीच हुई भिडंत, केंटर चालक की मौत

जींद : अज्ञात वाहन व केंटर के बीच हुई भिडंत, केंटर चालक की मौत
WhatsApp Channel Join Now
जींद : अज्ञात वाहन व केंटर के बीच हुई भिडंत, केंटर चालक की मौत


जींद, 19 फ़रवरी (हि.स.)। सोमवार को जुलाना क्षेत्र के किलाजफरगढ़ गांव के पास अज्ञात वाहन और मुर्गे से भरे केंटर की टक्कर हो गई। टक्कर में केंटर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, जहां पर इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव छात्तर निवासी रामनिवासी गाड़ी में मुर्गे भर कर जींद से दिल्ली की ओर जा रहा था। जब वह किलाजफरगढ़ गांव के पास पहुंचा तो अज्ञात वाहन से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि केंटर के परखच्चे उड़ गए। जिसमें 43 वर्षीय चालक रामनिवास गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर डायल 112 मौके पर पहुंची और घायल को जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल करवाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अज्ञात वाहन चालक घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतक के भाई सुनील की शिकायत के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जुलाना थाना प्रभारी नवीन मोर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि केंटर और अज्ञात वाहन की किलाजफरगढ़ गांव के पास टक्कर हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल करवाया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story