जींद : दो मोटरसाइकिलों की भिडंत में एक की मौत, दूसरा गंभीर

जींद : दो मोटरसाइकिलों की भिडंत में एक की मौत, दूसरा गंभीर
WhatsApp Channel Join Now
जींद : दो मोटरसाइकिलों की भिडंत में एक की मौत, दूसरा गंभीर


जींद, 3 दिसंबर (हि.स.)। गांव खेड़ाखेमावती के निकट दो बाइकों के बीच हुई टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गई जबकि दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। सदर थाना सफीदों पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव खेड़ा खेमावती निवासी प्रिंस (17) बाइक पर सवार होकर असंध रोड की तरफ से घर की तरफ आ रहा था। गांव के निकट ही सामने से आ रहे बाइक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें पिं्रस के अलावा दूसरे बाइक पर सवार गांव पाजू कलां निवासी रिंकू गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को राहगीरो ने नागरिक अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने प्रिंस को मृत घोषित कर दिया,जबकि रिंकू की गंभीर हालात देख पीजीआई रेफर कर दिया। घटना की सूचना पाकर कर सदर थाना सफीदों पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। सदर थाना सफीदों पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर दूसरे बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story