सिरसा पुलिस ने दिल्ली से पकड़े लाखाें की ठगी के दाे आराेपी

WhatsApp Channel Join Now
सिरसा पुलिस ने दिल्ली से पकड़े लाखाें की ठगी के दाे आराेपी


सिरसा, 15 अक्टूबर (हि.स.)। साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन की विशेष टीम ने 17 लाख रुपए की साइबर ठगी के मामले में दो आरोपियों को मंगलवार सुबह दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अनिल कुमार पुत्र जीमा लाल निवासी संगम विहार न्यू दिल्ली तथा दीपक पुत्र चंद्रेश कुमार निवासी न्यू अशोक विहार, दिल्ली के रूप में हुई है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। उन्होंने बताया कि रिमांड अवधि के दौरान जहां आरोपियों की निशानदेही पर ठगी की राशि बरामद की जाएगी। वहीं पर इस ठग गिरोह से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी अनुसार महेंद्र पुत्र रंजीत सिंह निवासी शेरपुरा जिला सिरसा को बीमा पॉलिसी में मोटा मुनाफा देने का झांसा देकर बीती जनवरी से लेकर जून माह तक की अवधि के दौरान करीब 17 लाख 61 हजार रुपए की ठगी की गई थी। इस संबंध में महेंद्र कुमार की शिकायत पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, सिरसा में साइबर ठगी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि इस घटना को सुलझाने के लिए साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन की एक विशेष टीम का गठन किया गया था, जिन्होंने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए दोनों आरोपियों को दिल्ली से काबू किया है। उन्होंने बताया कि अभियोग की जांच जारी है और जांच के दौरान जो भी व्यक्ति इस प्रकरण में संलिप्त पाया गया उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story