यमुनानगर: 14 हरियाणा बटालियन का दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर शुरू
यमुनानगर, 28 मई (हि.स.)। राष्ट्रीय कैडेट कोर की 14 हरियाणा बटालियन का सरस्वती पब्लिक स्कूल जगाधरी में मंगलवार को संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर आरम्भ हुआ। यह शिविर अम्बाला ग्रुप के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर वी. आर. शनदिला के मार्गदर्शन एवं कर्नल जरनैल सिंह, कमांडिंग ऑफिसर और कर्नल संदीप शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है। जिस में लगभग 500 कैडेट्स इस कार्यक्रम में भाग ले रहे है।
शिविर में कैडेट्स की शारीरिक और मानसिक क्षमताओं को बढ़ाने के लिए कठोर प्रशिक्षण सत्र और गतिविधियाँ शामिल हैं। इस प्रशिक्षण को अनुभवी अधिकारियों और स्टाफ की टीम का समर्थन से किया जाएगा। जिनमें शामिल है- कैप्टन ममता ओबेरॉय, फर्स्ट ऑफिसर अंजू गंभीर, फर्स्ट ऑफिसर उमेश प्रताप, थर्ड ऑफिसर पुनीत बवरा, सेकंड ऑफिसर विनोद कुमार, सेकंड ऑफिसर नीरज कुमार, एयर स्क्वाड्रन करनाल से थर्ड ऑफिसर सचिन और सीटीओ नीलम रानी इसके अतिरिक्त, 18 स्थायी प्रशिक्षक स्टाफ सदस्य और 11 सिविल स्टाफ सदस्य पूरे शिविर के दौरान आवश्यक समर्थन प्रदान करेंगे। इस प्रशिक्षण का लाभ एयर स्क्वाड्रन, करनाल से एक एसोसिएट एनसीसी अधिकारी की उपस्थिति से भी मिलेगा।
शिविर में एनसीसी के मुख्य मूल्यों जैसे नेतृत्व, टीमवर्क और राष्ट्र सेवा पर जोर दिया जाएगा। कैडेट्स विभिन्न ड्रिल, शारीरिक फिटनेस कार्यक्रम और शैक्षिक सत्रों में भाग लेंगे जिससे भाईचारे और अनुशासन की भावना को बढ़ावा मिला। एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर समग्र, जिम्मेदार नागरिकों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अधिकारियों और स्टाफ की प्रतिबद्धता, साथ ही कैडेट्स की उत्साही भागीदारी ने शिविर की अपार सफलता में योगदान देता है।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।