फतेहाबाद : दादूवाल के चांदपुरा आने को लेकर तनाव, दो गुट हुए आमने-सामने, पुलिस छावनी बना गांव
फतेहाबाद, 27 फरवरी (हि.स.)। जिले के जाखल क्षेत्र का गांव चांदपुरा एक बार फिर चर्चा में है। यहां के गुरूद्वारा साहिब में आयोजित होने वाले धार्मिक दिवान में सिक्ख धर्म के प्रचारक संत बलजीत सिंह दादूवाल को आने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए हैं। दोनों पक्षों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
मंगलवार को एसपी आस्था मोदी ने भी गांव में जाकर दोनों पक्षों से बातचीत की और शांति बनाए रखने की अपील की। हालांकि पुलिस एवं जिला प्रशासन द्वारा अभी इस धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन को मंजूरी नहीं दी गई है। प्रशासन का कहना है कि यदि इस कार्यक्रम को रद्द न किया गया तो गुरुद्वारा पर तालाबंदी भी की जा सकती है।
गुरुद्वारा संगतसर साहिब कमेटी के एक पक्ष के प्रधान बलजिंदर सिंह, सचिव सोहन सिंह व अन्य सदस्यों ने कहा कि 2009 से लगातार सिख धर्म के प्रचारक एवं हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रमुख सेवादार संत बलजीत सिंह दादूवाल यहां हर वर्ष 1 से 3 मार्च तक धार्मिक दीवान कार्यक्रम आयोजित करने पहुंचते हैं। ऐसे में इस बार भी ये धार्मिक दीवान आयोजित किया जा रहा है लेकिन इस बार कुछ लोग गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान पद को लेकर इसका विरोध कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि पूरा गांव इस कार्यक्रम को आयोजित करने में अपनी भूमिका निभा रहा है। दूर-दराज से भी भारी संख्या में श्रद्धालु इस धार्मिक दीवान कार्यक्रम में पहुंचेंगे। इन लोगों ने आरोप लगाया कि इस कार्यक्रम को रद्द करवाने के लिए गांव के ही कुछ लोग एक अलग कमेटी का नाम देकर माहौल खराब करने का काम कर रहे है, जो कि किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वहीं दूसर पक्ष के गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान नाजर सिंह, गमदूर सिंह, सतपाल सिंह आदि का कहना है कि पिछले साल जब गांव के गुरुद्वारा साहिब में धार्मिक दीवान आयोजित किया गया था, तब संत दादूवाल ने यहां से वर्ष 2018 में निकाले गए बाबा प्रदीप को दोबारा से यहां पर सेवादार नियुक्त करने की घोषणा कर दी थी। गांव का कोई भी व्यक्ति बाबा प्रदीप को यहां पर लाने को राजी नहीं था। ऐसे में बाबा बलजीत सिंह दादूवाल यहां पर बिना कमेटी और गांववासियों की सहमति से ये धार्मिक दीवान करने पहुंच रहे हैं जो कि किसी भी हालत में स्वीकार नहीं है। ऐसी स्थिति में उनके यहां आने से गांव में तनाव और हिंसा हो सकती है। वह किसी भी सूरत में यहां पर उनके धार्मिक दीवान कार्यक्रम नहीं होने देंगे क्योंकि इससे गांव का माहौल बिगड़ सकता है।
गांव में तनाव की सूचना मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी मंगलवार को स्वयं गांव चांदपुरा में पहुंची। पुलिस कप्तान आस्था मोदी ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव चांदपुरा के गुरुद्वारा साहिब में पहुंचकर दोनों पक्षों से बातचीत की। इस दौरान उनके साथ टोहाना पुलिस उपअधीक्षक, टोहाना के उपमंडल अधिकारी प्रतीक हुड्डा, जाखल के नायब तहसीलदार परमजीत सिंह के साथ जाखल थाना प्रभारी कुलदीप सिंह भी मौजूद रहे। मिली जानकारी अनुसार पुलिस प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिक पुलिस बल को भी तैनात कर दिया है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि गांव की शांति व्यवस्था को किसी भी सूरत में खराब नहीं होने दिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।