फरीदाबाद जिले के दस गांव हुए नशामुक्त घोषित

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद जिले के दस गांव हुए नशामुक्त घोषित


फरीदाबाद जिले के दस गांव हुए नशामुक्त घोषित


फरीदाबाद, 13 अगस्त (हि.स.)। फरीदाबाद पुलिस के प्रयासों और गांवों के सरपंचों के सहयोग से थाना छांयसा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दस गांवों को नशामुक्त घोषित किया गया है। इन गांवों में चांदपुर, जवां, अरुआ, नंगला मोठुका, हीरापुर, पहैंडा कलां, गढखेडा, शाहपुर खादर, ईमामुदीनपुर एंव लहंडोला आदि शामिल हैं, जिन्हें पुलिस उपायुक्त बल्लबगढ अनिल कुमार द्वारा नशा मुक्त घोषित किया गया।

इस उपलक्ष्य पर मंगलवार को पुलिस उपायुक्त बल्लबगढ ने उक्त सभी गांव के सरपंचो द्वारा पुलिस विभाग के साथ मिलकर योगदान देने पर उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त ने उपस्थित लोगों को जागरुक करते हुए बताया कि आज युवा वर्ग गलत संगत में नशे का शिकार हो रहा है। समाज से नशे को पूर्ण रुप से खत्म करने के लिए हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी एंव भागीदारी विशेष महत्व रखती है। पुलिस उपायुक्त ने आगे कहा कि जिस प्रकार इन गांवों के सरपंचो ने नशे के खिलाफ व्यक्तिगत रुप से रुचि लेकर अपने गांव को नशा मुक्त करने में आग्रणीय भूमिका निभाई है, उनका फरीदाबाद पुलिस तह दिल से धन्यवाद करती है।

पुलिस एंव स्थानीय लोगों द्वारा किये जा रहे प्रयासों के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं, जिनसे प्रेरित होकर युवा वर्ग ने शिक्षा एंव खेल गतिविधियो में भाग लेना शुरू कर दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि नशा मनुष्य के शारीरिक स्वास्थ, सौन्दर्य, आर्थिक स्थिति एंव मानसिक स्थिति को बुरी तरह से नुकसान पहुंचाता है और नशे से ग्रस्त व्यक्ति समाज के प्रति अपराधिक घटनाओं को अन्जाम देते हैं। गांव के सरपंचो एंव स्थानीय पुलिस द्वारा नशे पर प्रहार करने के किये जा रहे कार्यो से प्रेरित होकर अन्य लोगों द्वारा भी पुलिस का सहयोग करना शुरू कर दिया गया है। जिसके प्रणाम स्वरूप पुलिस द्वारा अन्य गांव में भी नशा मुक्ति जागृति अभियान एंव मैडिकल कैम्प लगाए जा रहे हैं और अन्य गांवों को भी नशा मुक्त बनाने के प्रयास किए जाएंगे।अंत मे पुलिस उपायुक्त बल्लबगढ द्वारा उपस्थित सरपंचों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गए।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / सुमन भारद्वाज / संजीव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story